पांडू का नाला रेलवे अंडरब्रिज बना खतरे का रास्ता, गिरती गिट्टी और जलभराव से बढ़ा हादसों का डर
भीलवाड़ा। शहर के बाबा धाम रोड स्थित पांडू का नाला रेलवे अंडरब्रिज पिछले कुछ दिनों से राहगीरों के लिए परेशानी और खतरे का कारण बना हुआ है। अंडरब्रिज से ऊपर गुजरने वाली रेलवे पटरी से लगातार पत्थर और गिट्टी नीचे सड़क पर गिर रही है, जिससे हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रास्ता अब सुरक्षित नहीं रह गया है।
समस्या केवल ऊपर से गिरती गिट्टी तक सीमित नहीं है। अंडरब्रिज के नीचे की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। मामूली बारिश या नाले के ओवरफ्लो होते ही यहां घुटनों तक पानी भर जाता है। सड़क पर फैली गिट्टी और कीचड़ के कारण दोपहिया वाहन फिसल रहे हैं, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और पैदल चलने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जब भी ऊपर से ट्रेन गुजरती है, नीचे पत्थरों की बौछार होने लगती है। कई बार वाहन चालक इन पत्थरों की चपेट में आकर चोटिल हो चुके हैं और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त भी हुए हैं। गिट्टी फैलने से वाहन अनियंत्रित होकर फिसल जाते हैं, जिससे छोटी बड़ी दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार रेलवे प्रशासन और नगर निगम को अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं हुआ है। लोगों ने मांग की है कि अंडरब्रिज के ऊपर सुरक्षा जाली लगाई जाए, ताकि गिट्टी और पत्थर नीचे न गिरें। साथ ही सड़क की मरम्मत और जमा गिट्टी व मलबे की नियमित सफाई भी कराई जाए।
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो यहां किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पांडू का नाला रेलवे अंडरब्रिज आम लोगों के लिए एक खतरनाक पुल बनता जा रहा है।
