कच्चे मकान में लेपर्ड ने दिए दो शावकों को जन्म

Update: 2025-12-28 10:52 GMT


चारभुजा नाथ मंदिर के समीप एक कच्चे मकान में लेपर्ड द्वारा दो शावकों को जन्म देने का मामला सामने आया है। यह घटना तेजू जी गुर्जर के पुराने मकान में हुई, जिसकी जानकारी शनिवार शाम करीब पांच बजे ग्रामीणों को लगी। खबर फैलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों के अनुसार शावकों को जन्म देने के बाद मादा लेपर्ड वहां से चली गई, जबकि दोनों शावक मकान के अंदर ही मौजूद रहे।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग भी मौके पर पहुंच गए, जिससे वहां भीड़ जमा हो गई। मकान मालिक तेजू गुर्जर ने बताया कि शाम के समय उन्हें इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया।

वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र पर नजर रखे हुए है। विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और शावकों के पास न जाने की अपील की है। साथ ही मादा लेपर्ड की गतिविधियों पर भी निगरानी की जा रही है ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।

Similar News