नीलगाय को बचाने में हाईवे पर पलटा कपासिया खली से भरा ट्रक, बड़ा हादसा टला

Update: 2025-12-31 05:03 GMT


भीलवाड़ा हलचल। नेशनल हाईवे भीलवाड़ा अजमेर मार्ग पर सथाना के पास बुधवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। कपासिया खली से भरा एक ट्रक नीलगाय को बचाने के प्रयास में डिवाइडर से टकराकर पलट गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और चालक तथा खलासी सुरक्षित रहे।



जानकारी के अनुसार कपासिया खली से लदा ट्रक भीलवाड़ा से किशनगढ़ की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक सथाना के पास पहुंचा, अचानक एक नीलगाय हाईवे पार करने लगी। नीलगाय को बचाने के प्रयास में चालक ने तेज ब्रेक लगाए, जिससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क किनारे पलट गया।

हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही बिजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए यातायात को सुचारू कराया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाने की कार्रवाई शुरू की।

स्थानीय लोगों के अनुसार इस मार्ग पर आए दिन नीलगाय और अन्य मवेशियों की आवाजाही रहती है, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। इस घटना में किसी के हताहत नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

Similar News