भीलवाड़ा में 'New Year' पर पुलिस का पहरा: हुड़दंगियों की अब खैर नहीं, सड़कों पर उतरा भारी जाब्ता

Update: 2025-12-31 04:38 GMT



भीलवाड़ा हलचल । नए साल के जश्न में खलल डालने वालों और कानून हाथ में लेने वालों को भीलवाड़ा पुलिस ने सख्त चेतावनी दे दी है। 31 दिसंबर की रात और नए साल के स्वागत को सुरक्षित बनाने के लिए एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देश पर पुलिस महकमे ने कमर कस ली है। शहर की फिजा में शांति बनी रहे, इसके लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने खुद सड़कों पर उतरकर मोर्चा संभाला।

फ्लैग मार्च से दिया सुरक्षा का संदेश



शहरवासियों के मन में सुरक्षा का भाव जगाने और असामाजिक तत्वों में खौफ पैदा करने के लिए एएसपी पारस जैन के नेतृत्व में एक विशाल फ्लैग मार्च निकाला गया।

* रूट: सिटी कंट्रोल रूम से शुरू होकर यह मार्च शहर के विभिन्न संवेदनशील और प्रमुख इलाकों से होता हुआ सांगानेरी गेट चौकी पर समाप्त हुआ।

* टीम: इस मार्च में शहर के दोनों डिप्टी, कोतवाली, भीमगंज, प्रतापनगर और सुभाष नगर थाना प्रभारियों सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवान शामिल रहे।

'पार्टी मनाएं, हुड़दंग नहीं' - एएसपी की दोटूक

फ्लैग मार्च के दौरान एएसपी पारस जैन ने आमजन से सीधा संवाद किया और स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने कहा कि:

> "खुशियां मनाना सबका हक है, लेकिन दूसरों की शांति भंग करने की इजाजत किसी को नहीं है। शराब पीकर गाड़ी चलाना (Drunk and Drive) न केवल अपराध है, बल्कि जानलेवा भी है।"

>

पुलिस की चक्रव्यूह तैयारी: इन पर रहेगी पैनी नजर

नए साल की रात भीलवाड़ा पुलिस इन बिंदुओं पर विशेष सख्ती बरतेगी:

* नाकेबंदी: शहर के सभी एंट्री पॉइंट्स और प्रमुख चौराहों पर पुलिस की टीमें ब्रीथ एनालाइजर (Breath Analyzer) के साथ तैनात रहेंगी।

* स्पेशल पॉइंट्स: भीड़भाड़ वाले और संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर वहां अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है।

* सख्त कार्रवाई: तेज रफ्तार बाइक दौड़ाने (Stunt Biking) और हुड़दंग मचाने वालों को सीधा हवालात की सैर कराई जाएगी।

निष्कर्ष: भीलवाड़ा पुलिस की इस मुस्तैदी ने साफ कर दिया है कि नए साल का स्वागत सादगी और सुरक्षा के दायरे में ही करना होगा। पुलिस का एक ही मंत्र है— "आप सुरक्षित रहें, तभी नया साल मुबारक होगा।"

 

Similar News