कृषि विज्ञान की पढ़ाई में बड़ा बदलाव अब अंग्रेजी माध्यम में भी मिलेगा विषय
भीलवाड़ा। राजस्थान सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक जरूरतों के अनुरूप ढालते हुए कृषि विज्ञान विषय में अहम बदलाव किया है। आगामी शैक्षणिक सत्र से कक्षा 11 और 12 में कृषि विज्ञान की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम में भी कराई जाएगी। अब तक यह विषय केवल हिंदी माध्यम में उपलब्ध था, जिससे कई विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई में भाषा संबंधी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अंग्रेजी माध्यम के लिए अलग से पाठ्यपुस्तकें तैयार कराई जाएंगी। इस फैसले से राज्यभर में कृषि विज्ञान पढ़ रहे एक लाख से अधिक विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है। सरकार का मानना है कि अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं और शोध के क्षेत्रों में बेहतर अवसर मिलेंगे।
शिक्षा विभाग के अनुसार यह निर्णय नई शिक्षा नीति की भावना के अनुरूप है, जिसमें विषयगत ज्ञान के साथ भाषा विकल्पों का विस्तार करना प्रमुख लक्ष्य है।