सीबीएसई स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू, बाहरी परीक्षकों को लेकर बोर्ड सख्त
भीलवाड़ा ।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में 1 जनवरी से प्रैक्टिकल परीक्षाओं की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 14 फरवरी तक चलेगी। इस बार बोर्ड ने परीक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख अपनाया है और साफ निर्देश दिए हैं कि प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट केवल बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी परीक्षकों के माध्यम से ही कराए जाएंगे।
सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्कूल को अपने स्तर पर वैकल्पिक या स्थानीय परीक्षक नियुक्त करने का अधिकार नहीं होगा। यदि किसी स्कूल ने बोर्ड की अनुमति के बिना किसी अन्य बाहरी परीक्षक से परीक्षा कराई, तो ऐसी परीक्षा को अमान्य माना जाएगा। बोर्ड के पास ऐसी स्थिति में परीक्षा को रद्द करने का पूरा अधिकार रहेगा।
बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों में यह भी कहा गया है कि सभी स्कूल तय समय सीमा का सख्ती से पालन करें। प्रैक्टिकल परीक्षाएं और इंटरनल असेसमेंट 1 जनवरी से 14 फरवरी के बीच ही पूरे किए जाने अनिवार्य हैं। बोर्ड का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और एकरूपता बनाए रखना है, ताकि किसी भी स्तर पर अनियमितता की गुंजाइश न रहे।