सोमानी बने जिलाध्यक्ष

Update: 2026-01-02 17:43 GMT

भीलवाड़ा | वैश्य समाज को संगठित कर सामाजिक, शैक्षणिक एवं सेवा गतिविधियों को नई दिशा देने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा युवा नेतृत्व को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। संगठन के संभागीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल के निर्देशानुसार भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष रामेश्वर काबरा ने अंकित सोमानी को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन, भीलवाड़ा का युवा जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने की औपचारिक घोषणा की।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामेश्वर काबरा ने कहा कि किसी भी संगठन की मजबूती का आधार उसकी युवा शक्ति होती है। युवा नेतृत्व के माध्यम से संगठन को नई सोच, नवाचार और निरंतर सक्रियता प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि अंकित सोमानी लंबे समय से समाजसेवा एवं संगठनात्मक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं और युवाओं में उनकी सशक्त पकड़ व नेतृत्व क्षमता को देखते हुए यह महत्वपूर्ण दायित्व उन्हें सौंपा गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में भीलवाड़ा जिले में वैश्य फेडरेशन की गतिविधियाँ और अधिक प्रभावी व व्यापक होंगी।

मीडिया प्रभारी मनीष बंब ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर संगठन के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री कल्पेश चौधरी, संभागीय महिला अध्यक्ष श्रीमती मधु जाजू, संभागीय युवा अध्यक्ष देवेंद्र डाणी, जिला महामंत्री ललित अग्रवाल, युवा जिला महामंत्री आशीष अग्रवाल सहित संगठन से जुड़े गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए संगठन हित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष अंकित सोमानी ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वे पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ना, वैश्य समाज में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना तथा शिक्षा, रोजगार, सेवा एवं जनकल्याण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाना रहेगा।

कार्यक्रम के अंत में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, युवाओं की सहभागिता बढ़ाने एवं समाज के सर्वांगीण विकास हेतु मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया गया। उपस्थित पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि यह नियुक्ति भीलवाड़ा जिले में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन को नई दिशा और नई गति प्रदान करेगी।

Tags:    

Similar News