भीलवाड़ा | राजस्थान राज्य शूटिंग बॉल संघ और सीकर सिटी मॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 44वीं राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन सीकर स्थित परम एकेडमी में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए शूटिंग बॉल संघ भीलवाड़ा की पुरुष और महिला टीमों की घोषणा कर दी गई है।
संघ अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला वर्ग की टीम की कप्तान अनुष्का सेन को बनाया गया है। महिला टीम में चंदा माली, सुनीता कुमावत, नंदनी कंवर, प्राची त्रिपाठी, गोरा धाकड़, सोनाली नायक और रीता मीना को शामिल किया गया है। महिला टीम की मैनेजर की जिम्मेदारी गुंजन कंवर को सौंपी गई है।
पुरुष वर्ग की टीम की कप्तानी पराक्रम सिंह को दी गई है। पुरुष टीम में राघवेंद्र सिंह, अभिषेक कुमावत, शौर्य चौहान, पीतम गुर्जर, पंकज लखारा, अंकित रायका, मनीष रायका, विनायक कुमावत, लक्ष्यराज सिंह राणावत और मांगीलाल जाट का चयन किया गया है। टीम के कोच आरिफ मोहम्मद होंगे, जबकि मैनेजर के रूप में केसर सिंह अपनी भूमिका निभाएंगे।
संघ पदाधिकारियों ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।