शक्करगढ़ पुलिस थाना शक्करगढ़ ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा-चूरा का परिवहन कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 किलो 10 ग्राम डोडा-चूरा तथा परिवहन में प्रयुक्त ईको कार जब्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अभियान का निर्देशन राजेश कुमार आर्य (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शाहपुरा) द्वारा तथा सुपरविजन रेवडमल मोर्य (वृत्ताधिकारी, जहाजपुर) के नेतृत्व में किया गया।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
थानाधिकारी शक्करगढ़ पुरणमल (पु.नि.) के नेतृत्व में गठित टीम 1 जनवरी 2026 की रात गश्त पर थी। किशनगढ़ से आगे खजूरी रोड पर दो ईको गाड़ियां विपरीत दिशा में खड़ी दिखीं। पुलिस वाहन को देखकर RJ51-CA-9930 नंबर की सफेद ईको कार का चालक खजूरी की ओर भागने लगा। पीछा कर वाहन रुकवाया गया, चालक वाहन छोड़कर भागा, लेकिन घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी में वाहन से डोडा-चूरा बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान
गिरफ्तार आरोपी शम्भुनाथ (29), पिता सुवानाथ, निवासी चारभुजा छांबड़िया, थाना जहाजपुर, जिला भीलवाड़ा है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
कार्रवाई में शामिल टीम
पुरणमल (पु.नि.), थानाधिकारी शक्करगढ़
योगेश कल्याण (कानि. 948) – विशेष योगदान
मंगलराम (कानि. 2309)
गजवीर (कानि. 2154)
जगदीश (कानि. 846)
रामराज (कानि. 1547)
पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
