मनरेगा बचाने के लिए कांग्रेस का हल्ला बोल: सुभाष नगर में एक दिवसीय धरना-अनशन आयोजित
भीलवाड़ा: जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) के सुभाष मंडल द्वारा केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 'मनरेगा बचाओ आंदोलन' के तहत रविवार को सुभाष नगर में एक दिवसीय धरना और अनशन किया गया। यह प्रदर्शन सुभाष नगर स्थित छोटी पुलिया पर प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चला।
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदर्शन
मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशों पर सुभाष मंडल प्रभारी धर्मेंद्र पारीक एवं सह-प्रभारी विकास शर्मा के नेतृत्व में यह अनशन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शिवराम खटीक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने केंद्र सरकार पर मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना को कमजोर करने का आरोप लगाया।
मनरेगा में बदलावों का विरोध
धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा कानून में बदलाव कर इसका वित्तीय भार राज्यों पर डालना चाहती है और योजना का नाम बदलने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि इन जनविरोधी संशोधनों को वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
दिग्गज नेताओं की रही मौजूदगी
इस दौरान पीसीसी सदस्य मनोज पालीवाल, गुडविन मसीह, नंदराम जाट, अनिल राठी, प्रकाश ओझा सहित पार्षद वसीम शेख, अशोक पारीक, निशार सिलावट और राकेश सिंघल जैसे कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ग्रामीण इलाकों की हर बड़ी घटना और कानून व्यवस्था से जुड़ी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
