संगठित हिंदू समाज ही भारत को विश्व गुरु बनाएगा

Update: 2026-01-18 15:13 GMT


गंगापुर।  दिनेश लक्षकार। माहेश्वरी सेवा संस्थान में हाल ही में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में मुख्य वक्ता डॉ. कश्मीर भट्ट ने संगठित हिंदू समाज को भारत के पुनः विश्व गुरु बनने की कुंजी बताया। उन्होंने कहा कि जहां-जहां हिंदू समाज कमजोर हुआ, वह क्षेत्र देश से अलग हो गया, लेकिन जब-जब समाज एकजुट होकर किसी अभियान पर आगे बढ़ा, सफलता अवश्य मिली। उन्होंने भगवान श्री राम के मंदिर की 500 वर्ष बाद भव्य स्थापना को इसका जीता-जागता उदाहरण बताया।

डॉ. भट्ट ने गौ माता के संरक्षण के लिए संपूर्ण हिंदू समाज को एकजुट होने का आह्वान किया और घोषणा की कि इस वर्ष से गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने हेतु एक व्यापक अभियान चलाया जाएगा। सम्मेलन में महिला मातृशक्ति की ओर से दीपिका सोनी ने भी अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम की प्रस्तावना समिति के अध्यक्ष सुरेश सिंघवी ने की, जबकि संत प्रवचन की ओर से यामसुंदर दास महाराज, नरसिंह और आनंद कृष्ण शास्त्री ने गौ माता को राष्ट्र माता बनाने के महत्व पर अपने विचार रखे।

समारोह में आलोक विद्या मंदिर और आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिसने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के संयोजक नंदकिशोर तेली ने कुशलतापूर्वक किया।

कार्यक्रम से पूर्व नगर के पंच तीर्थ बालाजी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो मुख्य मार्गों से होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। कलश यात्रा में भारत माता की झांकी, राम दरबार और विवेकानंद की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की हर बड़ी खबर और अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर

Similar News