जिला स्तरीय बास्केटबाल खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

Update: 2026-01-18 13:00 GMT

भीलवाड़ा  द्वितीय पंच गौरव जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता सुखाड़िया स्टेडियम पर बालक वर्ग ( 14 वर्ष तक आयु ) में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिले की आठ टीमों ने भाग लिया। अधिक जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत में बताया कि इनमें से चार टीमें ग्रामीण क्षेत्र से एवं चार शहरी क्षेत्र से थी। राज्य सरकार की पंच गौरव योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन के सौजन्य से जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र भीलवाड़ा द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। भाग लेने वाली टीमों में शहरी क्षेत्र से सुखाड़िया स्टेडियम, नगर निगम मैदान, कावां खेड़ा मैदान एवं लेबर कॉलोनी मैदान की टीमें थी इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र से करेड़ा, रायपुर, सरदार नगर, एवं दौलतगढ़ ने भाग लिया। इन सभी खेल मैदानों पर नियमित रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

पंच गौरव योजना के अंतर्गत अभी तक जिले के पांच खेल मैदानों पर प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। नियुक्त प्रशिक्षक दोनों समय चयनित खेल मैदानों पर प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। इन खेल मैदानों पर जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र द्वारा कुछ मात्रा में प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। योजना के अंतर्गत प्रति माह एक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिससे खिलाड़ियों को नियमित प्रतियोगिताओं का अनुभव मिल सके। प्रतिभावान खिलाड़ियों को पोषण एवं किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी। योजना के अंतर्गत पूर्व में जिले के 55 उदीयमान खिलाड़ियों एवं ऑफिशियल्स का एक दल जयपुर में आयोजित हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच देखने के लिए भ्रमण पर भेजा गया था। प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक अशोक कोठारी द्वारा किया गया। उन्होंने बास्केटबॉल खेल को जिले का बहु प्रचलित खेल बताते हुए इसमें नियमित प्रशिक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया। खिलाड़ियों को नियमित रूप से खेल मैदान पर प्रैक्टिस करते रहने पर बल देते हुए उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। खेल भावना ही आगे जीवन जीने का आधार है।प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव प्यारेलाल खोईवाल रहे अध्यक्षता समाजसेवी एवं पूर्व अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष नंदकिशोर बैरवा ने की अजीत जैन विशिष्ट अतिथि रहे,जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये। अतिथियों ने खिलाड़ियों की पूर्ण हौसला अफजाई करते हुए उन्हें निरंतर मेहनत करने हेतु प्रेरित किया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे : कावाखेड़ा टीम ने दौलतगढ़ टीम को संघर्ष पूर्ण मैच में 37-36 से पराजित किया, नगर निगम टीम ने करेड़ा टीम को 41-36 से हराया, सरदार नगर टीम ने रायपुर को 21-09 से पराजित किया, सुखाड़िया स्टेडियम टीम ने लेबर कॉलोनी टीम को 19-10 से हराया। सेमी फाइनल मैचेज में नगर निगम टीम ने सरदार नगर टीम को 27-14 से परास्त किया, दूसरे सेमीफाइनल में सुखाड़िया स्टेडियम ने कांवाखेड़ा को 29- 21 से हराया। हार्ड लाइन मैच में सरदार नगर ने कावांखेड़ा टीम को 21-06 से पराजित किया। फाइनल मैच में नगर निगम टीम, सुखाड़िया स्टेडियम को 42- 13 से हराकर विजेता रही। इस प्रकार नगर निगम विजेता, सुखाड़िया स्टेडियम द्वितीय स्थान एवं सरदार नगर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में राजपाल, प्रद्युमन बैरवा, देव मीणा, जावेद मंसूरी व नैतिक जोशी ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के आयोजन में श्रीमती निशा राजपूत, मांगीलाल जाट, आजाद मंसूरी, मिथिलेश मारू, अभिषेक खेंगर, गजेंद्र प्रजापत, मानवेंद्र सिंह सिसोदिया, दीपक मीणा, लोकेश कुमार मधुकर, अरविंद सिंह शेखावत, कविता बैरवा, वर्षा जजियानी, हर्षिता राठौड़, सुरभि सेन एवं पूर्वी का विशेष योगदान रहा।

Tags:    

Similar News