भीलवाड़ा महानगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के आयाम राष्ट्रीय कला मंच द्वारा यूथ कार्निवल 2K26 का भव्य एवं आकर्षक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शनिवार को टाउन हॉल, भीलवाड़ा में आयोजित हुआ। आयोजन का उद्देश्य युवाओं को कक्षा-कक्ष से निकलकर मंच तक अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दामोदर अग्रवाल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद दामोदर अग्रवाल, प्रांत संगठन मंत्री वीरेंद्र सिंह सक्तावत एवं प्रांत कला मंच संयोजक प्रतिभा धाकड़ द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। अतिथियों ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के मंच युवाओं के सर्वांगीण विकास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मकता को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
यूथ कार्निवल 2K26 में युवाओं के लिए विविध प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें सिंगिंग, डांस, ओपन माइक, रैंप वॉक, फूड विदाउट फ्लेम, लीडर ऑफ टुमारो, निबंध लेखन, रील स्टार, साइंस फेयर, पोस्टर मेकिंग, डिबेट, हैंडीक्राफ्ट, मेहंदी, म्यूजिक एवं बीटबॉक्सिंग तथा ड्रामा शामिल रहे। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का संदेश “From Classrooms to Center Stage” रहा, जिसमें युवाओं की खुशी, प्रतिभा और आपसी एकता को प्रमुखता दी गई। आयोजन में युवाओं का जोश, रंग-बिरंगी प्रस्तुतियां और सांस्कृतिक वातावरण पूरे दिन आकर्षण का केंद्र बना रहा।
राष्ट्रीय कला मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ भारतीय कला और संस्कृति से जोड़ने का कार्य करते हैं। अंत में अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।
