बिजौलिया में सकल हिंदू समाज का विराट सम्मेलन, 1100 कलशों के साथ शोभायात्रा
बिजौलिया। कस्बे में रविवार को सकल हिंदू समाज की ओर से एक विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के तहत श्री चारभुजा मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए आयोजन स्थल तक पहुंची। शोभायात्रा में 1100 कलश लेकर चल रहीं महिलाओं की सहभागिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
शोभायात्रा चारभुजा चौक से प्रारंभ होकर गणेश बड़ली, बड़ा दरवाजा, पालिका चौक, सब्जी मंडी और तेजाजी चौक होते हुए सभा स्थल पहुंची। इसमें समाज के सभी वर्गों की महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महिलाओं ने लाल वस्त्र धारण किए हुए थे, वहीं पुरुष केसरिया पगड़ी में नजर आए। शोभायात्रा के अग्रभाग में घोड़ों पर सवार भारत माता, महाराणा प्रताप और रानी लक्ष्मीबाई सहित स्वतंत्रता सेनानियों के वेश में सजे बच्चे भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे।
नगर के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। वीर बजरंग अखाड़ा, बिजौलिया के पहलवानों ने अपने करतब दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। कस्बे के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु और नागरिक आयोजन में शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
दोपहर में पुलिस थाना के सामने विशाल धर्मसभा आयोजित की गई। धर्मसभा को भट्टों का बामणियां से पधारे श्री पंचमुखी ठाकुरजी महाराज के शिष्य गुरुदेव महेंद्र भट्ट ने संबोधित किया। उन्होंने हिंदू समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि नई पीढ़ी को हिंदू और हिंदुत्व के प्रति जागरूक कर संगठित करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर समाज को एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि संगठित हिंदू समाज ही भारत को सशक्त और समृद्ध बना सकता है। गुरुदेव महेंद्र भट्ट ने इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की।
धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी हर हलचल से जुड़े रहने और ऐसे आयोजनों की खबरें भेजने के लिए भीलवाड़ा हलचल के साथ बने रहें। समाचार भेजें 9829041455 पर।
