अंहिसा सर्कल पर एक दिवसीय धरना-अनशन, कार्यकर्ताओं ने मनरेगा कानून बचाने का संकल्प लिया
भीलवाड़ा | केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा कानून को कमजोर करने के प्रयासों के विरोध में कांग्रेस ने भीलवाड़ा में जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) के तिलक मंडल ने मनरेगा बचाओ आंदोलन के तहत अंहिसा सर्कल चौराहा पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक दिवसीय धरना-अनशन का आयोजन किया।
तिलक मंडल अध्यक्ष अनिल डीड़वानिया ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा योजना में बदलाव कर इसे समाप्त करने की कोशिश कर रही है। राज्य सरकारों पर 40 प्रतिशत वित्तीय भार डालना, योजना का नाम बदलना और कानून में संशोधन गरीबों और मजदूरों के अधिकारों पर सीधा हमला है। कांग्रेस पार्टी इन शर्तों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी।
धरना स्थल पर पूर्व कृषि मंत्री एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष स्वर्गीय गिरधारी लाल व्यास की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम का संचालन निसार सिलावट ने किया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष शिवराम जी.पी. खटीक ने कहा कि मनरेगा केवल रोजगार योजना नहीं, बल्कि गरीबों का जीवन सुरक्षा कवच है, जिसे भाजपा सरकार कमजोर करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस इसे सड़क से लेकर संसद तक पूरी ताकत से बचाएगी।
धरना-अनशन में पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, पीसीसी सदस्य मनोज पालीवाल, राजेंद्र जैन, एडवोकेट कुणाल ओझा, पार्षद उस्मान पठान, वसीम शेख, हमीद रंगरेज सहित सैकड़ों वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मनरेगा बचाने का संकल्प लिया और कानून के खिलाफ किसी भी कदम का विरोध करने का आश्वासन दिया।
