कोटड़ी में जाट समाज निकालेगा 10 को विशाल शोभायात्रा
सवाईपुर (सांवर वैष्णव) तेजा दशमी के उपलक्ष पर आम चौखला जाट समाज द्वारा 10 सितम्बर को कोटड़ी में वाहन रैली एवं शोभायात्रा निकाली जायेगी । तेजा दशमी कार्यक्रम के अध्यक्ष राजू जाट ने बताया कि हर वर्ष की भांति जाट समाज आम चौखला कोटड़ी द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा, इस बार रैली पंचायत समिति स्थिति पंचेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होगी, जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए तेजाजी चोक स्थित तेजाजी मन्दिर पहुचेगी, वहां पूजा अर्चना करने के बाद चारभुजा मन्दिर व सर्वेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करके आगामी रूपरेखा एवं सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने के बाद सप्पन्न होगी, बैठक में रैली के सफल आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई, इस दौरान भगवान जाट, सुखदेव जाट, देवराज जाट, महेंद्र जाट, हरि जाट, महावीर जाट समेत कहि लोग मौजूद थे।