एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत स्कूल में लगवाए 1100 पोधे

By :  vijay
Update: 2024-08-07 12:01 GMT

भीलवाड़ा -मीरा अध्यक्ष मंजु बापना ने बताया कि समाज सेवक व जीतो के सेक्रेटरी अनिल दासोत, प्रधानाचार्य जितेन्द्र राव, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु पोखरणा व ज़ोन चेयर पर्सन चंद्रा रांका की अध्यक्षता में पर्यावरण डायरेक्टर नीलू अनिल दासोत के सहयोग से राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोदू कोटा में व गाँव के किनारे पर 1100 पौधे लगवाए गए।

कोषाध्यक्ष नीलू वागरानी ने बताया कि प्रत्येक बच्चे को एक-एक पोधे की सारसम्भाल की ज़िम्मेदारी दी गई व गाँव के किनारे पर सरपंच मोनिका कीर के द्वारा गाँव के ज़िम्मेदार लोगों को पौधों की देख रेख की ज़िम्मेदारी दी गई जो समय समय पर पौधो को पानी देना का ध्यान रखेंगे। 

कार्यक्रम में निशा सोनी, लीला राठी, अदिति दासोत, करन दासोत, कोदूकोटा सरपंच  मोनिका कीर,   जगदीश कीर, प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह राव, उप प्रधानाचार्य रश्मि पोरवाल, पौधारोपण प्रभारी रामप्रसाद मीणा, राजकुमार  धोबी,  डिंपल कोठारी,   साधना सारस्वत,   नीरू उपाध्याय,   प्रेमलता वर्मा,   हरिशंकर  शर्मा सहित मीरा बहनें व स्कल स्टॉफ मौजूद था।

Similar News