सवाई भोज में भगवान देव नारायण जी के 1113 जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर विधायक जब्बर सिंह सांखला ने लिया जायजा

Update: 2025-02-02 13:14 GMT


4 फरवरी को डिप्टी सीएम दीया कुमारी करेगी समारोह में शिरकत

आसींद मंजूर

आसींद_ गुर्जर समाज के आराध्य श्री देव भगवान देवनारायण जी के 1113 वे जन्मोत्सव कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आज श्री सवाई भोज भगवान देव नारायण जी के मंदिर पर महंत श्री श्री 1008 श्री सुरेश दास जी महाराज के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई इस बैठक में आसींद हुरडा भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला,आसींद पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू पालिका उपा अध्यक्ष विक्रम सिंह चुंडावत थाना अधिकारी हंस पाल सिंह के साथ कार्यक्रम के बारे में विस्तार रूप से चर्चा की ,मंदिर ट्रस्ट की ओर से जानकारी दी गई की 4फरवरी सुबह 9 बजकर 15 मिनिट पर राज्य की डिप्टी सीएम दीया कुमारी सवाई भोज मंदिर पर दर्शन के लिए आएगी तथा श्री सवाई भोज मंदिर के दर्शन के बाद गो शाला में जाकर गो सेवा भी करेगी बाद में  रक्तदान शिविर का भी अवलोकन करेगी, वही इस कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर आसींद थाना अधिकारी हंसपाल सिंह से भी चर्चा की तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करने की बात कही, रविवार को आयोजित बैठक में देव सेना जिला अध्यक्ष लादूलाल गुर्जर, श्री राम गुर्जर, कालूलाल गुर्जर,रामचंद्र पायलेट,ब्रह्मा लाल गुर्जर,सुरेश गुर्जर,भवर लाल गुर्जर, रामलाल गुर्जर,कालुराम गुर्जर हिंदू लाल गुर्जर, दिनेश गुर्जर, नाथू लाल गुर्जर, पारस लाल गुर्जर, नंद लाल गुर्जर,


Similar News