अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ का 15 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना

By :  prem kumar
Update: 2024-08-12 08:04 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के बैनर तले निगमकर्मी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। संघ ने चेतावनी दी कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो 20 अगस्त से वे, डिस्कॉमस्तर पर प्रदर्शन करेंगे।

संघ के जिला उपाध्यक्ष हुकमसिंह चौहान ने कहा कि अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ की ओर से अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर 15 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य निजीकरण और लेबर है। उन्होंने कहा कि निगम ने 159.97 करोड़ रुपये का जो टेंडर जारी किया गया है, वह श्रम विरोधी और निजीकरण को बढ़ावा देने वाला और निगम को हानि पहुंचाने वाला है। इस कार्य आदेश को निरस्त किया जाये। अगर सरकार और निगम प्रशासन अब भी अपनी आंखें नहीं खोलता है तो 20 अगस्त से संघ डिस्कॉम स्तर पर प्रदर्शन करेगा। सिंह ने कहा कि निगम से अगर मीटरिंग, बीलिंग और कनेक्शन के कार्य ही जो निगम में बच रहे हैं, ये ही कार्य ठेके पर चले जायेंगे तो कर्मचारी दायित्यहीन हो जायेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्य निगमकर्मियों को घर बैठाने के लिए किया जा रहा है, जो रोजगार देने वाला न होकर रोजगार छीनने का एक षड्यंत्र है। अगर शेष बचे निगम कार्य भी ठेके पर चले जायेंगे तो कर्मचारी कहा जायेंगे। उनके परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को घर भेजने की निगम प्रशासन की यह जो साजिश है, उसे हम नहीं चलने देंगे। 

Similar News