पाराशर समाज ने 151 भामाशाहों का किया सम्मान

Update: 2024-07-24 06:30 GMT

भीलवाड़ा। मातृकुंडिया मेवाड़ /पाराशर वेदव्यास आश्रम मातृकुंडिया में मंगलवार को 151 भामाशाहों का सम्मान किया गया एवं तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का समापन हुआ। सुनील पाराशर आरनी ने बताया महर्षि पराशर वेदव्यास आश्रम पर तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव रविवार से शुभारंभ होकर मंगलवार को भामाशाहों के सम्मान के साथ के संपन्न हुआ मातृकुंडिया आश्रम पर अब तक हुए विकास कार्य को लेकर समाज जन द्वारा अपना सहयोग राशि दिया उन भामाशाहों का सम्मान किया गया सम्मान करने वालों में 11 हजार से ज्यादा तीन लाख तक सहयोग करने वालो का सम्मान किया । पाराशर समाज मातृकुंडिया द्वारा प्रथम बार तीन दिवसीय का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिवस भगवान वेदव्यास जयंती के रूप में बनाई गई तथा दूसरे दिन सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया एवं अंतिम दिन 151 भामाशाह का सम्मान हुआ ।

महर्षि पराशर वेद आश्रम मातृकुंडिया मेवाड़ तीर्थ पर महावीर पाराशर सनवाड की अध्यक्षता एवम विशिष्ट अतिथि सुरेश पाराशर मनसा , राजेन्द्र  पाराशर राज श्री अमरगढ़ गोपाल लाल पाराशर डेगाना संजय  पाराशर खामोर एवम वरिष्ट समाज सेवी सत्यनारायण पाराशर कुरज सवाई लाल पाराशर धनेरिया गणपत लाल पाराशर आरणी के सानिष्य आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में राजस्थान गुजरात मध्य प्रदेश के क्षेत्रों से समाज जन ने भाग लिया सभी भामाशाहों का मोमेंटो प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया गया।

आश्रम पर 6 कमरों का होगा निर्माण

जगदीश चंद्र पाराशर पुत्र सुरेश पाराशर मनसा द्वारा आश्रम में एक कमरा 251000/, राजेन्द्र  पाराशर द्वारा एक कमरा 251000/, लालचंद जितेंद्र  पाराशर जोधपुर द्वारा आश्रम में एक कमरा 251हजार, डॉ नंदकिशोर डॉ गिरिराज द्वारा घोषणा की गई तथा इससे पहले दो कमरों की घोषणा हो चुकी है जो गोपाल पाराशर अहमदाबाद एवं सोहनलाल भेरूलाल पाराशर खेरोदा धनेरिया वालों की और से।

नर्मदेश्वर महादेव मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि की इन्होंने की घोषणा

संजय पाराशर खामोर पाराशर परिवार खामोर द्वारा एक लाख, लक्ष्मण लाल दिनेश पाराशर सिंहपुर 51/,हजार नर्मदा बाई/ नंदलाल  पाराशर गिलुंड 51हजार

चंद्र प्रकाश पाराशर भीलवाड़ा ₹21/ हजार,आत्माराम पाराशर लाडपुरा ₹11 /,हजार कुंज बिहारी पाराशर अकोला पांच हजार सो /की घोषणा की।

महर्षि पराशर वेद व्यास आश्रम पर भोजन शाला निर्माण हेतु

जगदीश पाराशर आरणी अहमदाबाद द्वारा टीन सेड लगाने की घोषणा की गई। जमना लाल  पाराशर बाड़ी निंबाहेड़ा ( शारदा ट्रास्पोर्ट ) ने आश्रम की दीवार पर मंदिर का इसटेक्चर बना कर महर्षि पराशर एवम वेद व्यास जी की टाइल्स लगाने की घोषणा की गई। कालूराम पाराशर जासमा 800 फीट गिटी की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन नानालाल पाराशर बेगु ने किया।

कार्यक्रम को दिनेश सिंहपुर सुरेश पाराशर मनसा मुकेश पाराशर केलवा द्वारा संबोधन किया गया तथा आश्रम की पूरी जानकारी सत्यनारायण पाराशर कुरज ने दी,कार्यक्रम कुरज ,रेलमंगरा ,बामनिया , गिलुण्ड, धमाणा,कपासन, सिंहपुर, खेरोदा , धनेरिया, संनवाड, आरणी, पहुना, पुर , भीलवाड़ा,नीमच , चित्तौड़,कांकरोली ,राज्यवास ,मारवाड़ से मुंडवा, डेगाना, बरूंदनी, बिजोलिया,सहित विभिन्न स्थानों से उपस्थित रहे ।

Similar News