विश्वेश्वर महादेव मंदिर मे 152 कन्याओ के पूजन के साथ आकर्षण का केंद्र बना सामूहिक शस्त्र पूजन
भीलवाडा ,
माता रानी की उपासना के पर्व शारदीय नवरात्री के अवसर पर आर सी व्यास काॅलोनी स्थित शिवाजी उद्यान मे श्री विशेवश्वर महादेव मंदिर परिसर मे 152 कन्याओं के सामूहिक पूजन के साथ माता दुर्गा के शस्त्रों का पूजन भी किया गया |
आयोजन संयोजक अमित काबरा ने बताया कि देवीय उपासना के इस विशिष्ट आयोजन की शुरुआत अम्बे माता के भजनो से हुई जिसमे भजन गायिका मंजू शर्मा एवं सहयोगी महिला सदस्यो द्वारा माताजी के भजनो पर प्रस्तुतिया दी, तत्पश्चात पंडित देव किशन शास्त्री द्वारा विधि विधान से मा अम्बे जी की प्रतिमा पर सिंदूर लगाने के साथ ही चुनरी औढ़ाई गई एवं उपस्थित सभी 152 कन्याओं के अंगूठे की पूजा कर तिलक लगाने एवं देवी स्वरुपा कन्याओं को चुनरी ओढाकर उनका आशीर्वाद लिया गया |
श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर विकास समिति के सदस्य दिनेश ओझा सहित सभी सदस्यो द्वारा माता दुर्गा द्वारा धारित शस्त्रों की पूजा अर्चना कर सर्व सुख शांति तथा मंगल कामना की गई |
कन्या भोजन के आरम्भ मे राजेंद्र जी जैन द्वारा कन्याओं को भोजन मंत्र और कल्याण मंत्र का दोहरान करवाकर कन्या भोज क़रवाया गया एवं सभी श्रद्धालुओं द्वारा कन्याओ को तिलक करने के साथ ही कन्याओ को फल , खाद्य एवं शिक्षण सामग्री भेंट किए गए ।
उक्त आयोजन मे सुरेंद्र कोठारी , प्रवीण अटवाल, राम चंद्र मुंदडा, ओम प्रकाश लड्ढा, अशोक कुमार गर्ग, मुरली जी, प्रवीण इनानी, सुरेंद्र कोठारी, राजेश सोमानी, लोकेन्द्र सिंह राठौड़, सतीश जी पारीक, राजेश टिबरेवाल
श्रीमती मंजू जगदीश जी शर्मा
श्रीमती प्रतिभा भट्ट, नीरज जी ओझा, श्री मती शीला जी कश्यप, महेश जी भंसाली, सुनील जी मेवाड़ा, शिव नुवाल, पवन वर्मा, सुरेश जी माहेश्वरी, जय प्रकाश नथरानी, दीपक जी समदानी, सहित अन्य कई सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया|