विकसित भारत युवा संसद 16 मार्च तक आवेदन आमंत्रित
भीलवाडा, । भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से माय भारत इनिशिएटिव के अंतर्गत विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु के युवा प्रतिभागी माय भारत पोर्टल पर 16 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
जिला युवा अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। प्रतिभागियों को माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद 1 मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा, जिसका विषय ‘‘आपकी दृष्टि में विकसित भारत का क्या अर्थ है?‘‘ इस विषय पर आने वाले वीडियो में से 150 उत्कृष्ट वीडिआें का चयन किया जाएगा। इसके बाद 150 प्रतिभागियों को राजकीय महाविद्यालय चित्तोडगढ़ में नोडल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ‘‘एक राष्ट्र एक चुनाव‘‘ विषय पर विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतिभागियों में से श्रेष्ठ 10 प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन विधानसभा जयपुर में किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में से तीन प्रतिभागियों का राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयनित प्रतिभागियों को देश की संसद दिल्ली में अपने विषय को प्रस्तुत करने के लिए भेजा जाएगा। विकसित भारत राष्ट्रीय युवा संसद 2025 के आयोजन के लिए राजकीय महाविद्यालय चित्तोडगढ़ को नामित किया गया है, जिसके अधीन भीलवाडा जिले के समस्त सरकारी और निजी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं व गैर छात्र युवा प्रतिभागिता करेंगे।
कार्यक्रम में भीलवाडा जिले के युवा भी अपना ऑनलाइन वीडियो माय भारत पोर्टल पर चित्तौड़गढ़ जिले के विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के इवेंट लिंक में ही करे। भीलवाडा जिले के चयनित 75 युवाओं का जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कंपटीशन का नोडल राजकीय महाविद्यालय चित्तोडगढ़ में आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला नेहरू युवा केंद्र कार्यालय या संबंधित एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अथवा माय भारत टोल फ्री नंबर 18002122729 पर संपर्क कर सकते हैं।