दो दिवसीय फिजियोथैरेपी शिविर 16 व 17 को

Update: 2025-04-15 12:18 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति द्वारा फिजियोथैरेपी शिविर 16 एवं 17 अप्रैल 2025 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक महात्मा गांधी चिकित्सालय के कमरा नं. 1 में रखा गया है। इसमें डॉ. आकांक्षा आगाल सभी रोगियों को देखकर उचित सलाह देगें और सियाटिका, हाथ पैरों मंे सूनापन, कुल्हे का प्रत्यारोपण, घुटना का प्रत्यारोपण भी देखा जाएगा।

समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि इसमें कमर दर्द, घुटना दर्द, गर्दन दर्द, घठिया आदि सभी रोगांे को देखकर उचित सलाह देगें व जिनके थैरेपी की जरूरत होगी, उनको थैरेपी देगें।

Similar News