चंवरा का हनुमान जी के दान पात्र से 1.60 लाख की राशि निकली

Update: 2025-07-01 10:32 GMT

बड़लियास (रोशन वैष्णव) मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री चंवरा का हनुमान जी के यहाँ मंगलवार को दानपात्र खोला गया। दानपात्र से 1 लाख 60 हजार 136,रूपये की राशि प्राप्त हुई।

इस अवसर पर चंवरा के हनुमानजी विकास समिति के अध्यक्ष बालू राम अहीर, कोषाध्यक्ष सुरेश बसेर ,नारायण गुर्जर ,कालू सिंह चौहान मोहन सिंह , किशना रेबारी, भंवर रेबारी ,विनोद असावा , पुजारी रोशन वैष्णव , सांवर वैष्णव, उपाध्यक्ष गोपाल लाल गुर्जर, मोडि राम हीर जगदीश चंद्र पोरवाल दिनेश पोरवाल , श्याम लाल किर , भोजा गुर्जर , मूलचंद धाकड़ लक्ष्मण सिंह, छोटू गुर्जर गोदु धाकड़ सहित कई भक्त उपस्थित थे इस मौके पर साहू समाज ने धर्मशाला के लिए प्रस्ताव रखा त्रिवेणी धर्मशाला के अध्यक्ष कैलाश साहू गजेंद्र साहू बालू साहू सत्यनारायण साहू आदि समाज के व्यक्ति मौजूद थे ।

Tags:    

Similar News