भादू में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर 17 को

Update: 2024-12-16 08:24 GMT

भादू (भेरूलाल गर्ग) मांडल। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भादू में 17 दिसम्बर को किया जाएगा। शिविर में एलोपैथी व आयुष चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। जिसमें आंखों की जांच , बीपी , शुगर , ओर विभिन्न प्रकार की जांचे की जायेगी। कैंप में टेली मेडिसिन की सुविधा , आभा आई डी कार्ड, आयुष्मान कार्ड , EKYC, योजनाओं का सभी ग्रामीण लाभ लेवे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भादू के डॉक्टर आयुष तिवाडी ने अपील की है। कि आप सभी ग्रामवासी कैंप में आकर परामर्श जरूर ले।

Similar News