सुशासन सप्ताह के तहत पंचायत समिति मांडलगढ़ में ब्लॉक स्तरीय शिविर का हुआ आयोजन
मांडलगढ़ महावीर सेन पंचायत समिति में मंगलवार को राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्व होने पर आयोजित सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय कैंप में शिविर में शुदिधकरण पत्थर गाड़ी रास्ते का प्रकरण का तुरंत विस्तारण किया गया ग्राम पंचायत के लाभार्थीयो को पट्टा वितरण ए मेधावी छात्रों को लैपटॉप का वितरण किया इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक गोपाल खंडेलवाल उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ ने लोगों की परिवेदनाएं सुनते हुए लंबित परिवाद के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए विधायक गोपाल खंडेलवाल ने शिविर में राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत अवगत हुए आम जन को विभागों के चक्कर नहीं काटकर हर माह आयोजित होने वाले शिविरों में पहुंचकर एक ही छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में अपनी समस्याओं के निस्तारण की अपील
मोहन पुरा से धोरेला जाने के लिए सालों से रास्ते की समस्या होने एवं आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उपखंड अधिकारी के समक्ष चल मामले अधिवक्ता नहीं कर पीड़ित द्वारा स्वयं पैरवी करने मामले में उपखंड अधिकारी ने तत्काल दस्तावेज ओर तहसील की रिपोर्ट के आधार बिलानाम जमीन रिकॉर्ड में रास्ता दर्ज करने के आदेश पारित किया और ही तहसीलदार को आदेशित करते हुए रास्ते अतिक्रमण होने पर उसे तुरंत हटाने के आदेश जारी किए को खीतकुड़ी महादेव रास्ते में अतिक्रमण होने उसे तुरंत हटाने के आदेश जारी किया सरपंच रामस्वरूप तेली ने विधायक एवं राजस्थान सरकार का आभार प्रकट किया शिविर में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए रोजगार पेंशन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिक्षा कृषि सामाजिक सुरक्षा और अन्य लोग कल्याणकारी योजनाओं की सेवाएं ग्रामीणों को दी गई शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग पहुंचे और उन्होंने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौर , तहसीलदार विकास अधिकारी प्रधान जितेंद्र मुंद्रा , नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन ब्रह्म भट्ट , हरिलाल जाट अनिल पारीक , पार्षद अनीता सुराणा , पार्षद पूजा ब्रह्म भट्ट पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष रतन लाल खटीक मुके व्यास , सहित सैकड़ों ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।