मोदी ने भीलवाड़ा को भी दी सौगात, 1813 करोड़ के रेल प्रोजे€क्ट का शिलान्यास

Update: 2024-12-17 09:37 GMT

भीलवाड़ा। अजमेर रेल मंडल में अजमेर (आदर्श नगर) से भीलवाड़ा होते हुए चंदेरिया तक 178 किमी की रेल लाइन को डबल करने के प्रोजे€क्ट का भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दादिया जयपुर में शिलान्यास किया। अब इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। रेलवे रेल लाइन डबलिंग कार्य पर 1813 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसका फायदा टेक्सटाईल सिटी भीलवाड़ा को भी मिलेगा। इस मार्ग पर आने एवं जाने वाली डेली और साप्ताहिक ट्रेनों का 15 मिनट तक का समय बचेगा। प्रोजेक्ट का टेंडर होकर वर्क ऑर्डर पहले ही हो चुका है। डबलिंग के इस काम को अजमेर से रायला स्टेशन 99 किमी और रायला स्टेशन से चंदेरिया तक 79 किमी का काम एक साथ समानांतर तरीके से शुरू किया जाएगा। डबलिंग हो जाने के बाद ट्रेनों को क्रॉस करने के लिए स्टेशनों पर रुकने या आउटर पर खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ट्रेनों का संचालन बिना रुके हो सकेगा। गौरतलब है कि अजमेर से उदयपुर तक डबलिंग का सर्वे पूर्व डीआरएम पुनीत चावला के निर्देशन में हो चुका था, मगर लंबे समय से रेल मंत्रालय की ओर से डबलिंग का बजट जारी नहीं होने से यह काम रुका हुआ था । 

Similar News