चार घंटे का अभियान, 190 स्थानों पर पुलिस की रेड, 174 लोग गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-07-20 15:09 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और एरिया डोमिनेशन के संबंध में शनिवार को भीलवाड़ा पुलिस ने चार घंटे का विशेष अभियान चलाया। इसके तहत पुलिस की 80 टीमों ने 174 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से शनिवार को जिला पुलिस ने चार घंटे का अभियान चलाया। इसके तहत 80 टीमों में शामिल 341 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने 190 स्थानों पर दबिश देकर 174 अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनमें से प्रकरणों में एच.एस, स्थायी वारन्टी, मफरूर, सामान्य प्रकरणों में वांछित तथा चोरी, नकबजनी, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, भू-माफिया, सम्पत्ति संबंधी अपराधों, लूट जैसी घटना का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पकड़े गये आरोपितों में 61 अपराधी, वारंटी, जबकि नौ एचएस और हार्डकोर अपराधी शामिल हैं। नौ आरोपित वांछित थे। 42 अपराधियों के पूछताछ नोट भी पुलिस ने तैयार किये।  

Similar News