तालाब के पेटे में चल रहे कई अवैध ईट भट्ठे, करीब 20 बीघा भूमि पर अतिक्रमण

Update: 2024-08-01 12:15 GMT

पुर। शहर के उपनगर पुर स्थित बड़े तालाब में अतिक्रम हो रहा है। यहाँ कई अवैध ईंट भट्ठे संचालित हो रहे है एवं करीब 20 बिगा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर खेती की जा रही है। जिसकी शिकायत गांव वालो द्वारा प्रशासन को कई बार की जा चुकी है। लेकिन अतिक्रमण के सम्बंध कोई कार्यवाही नही होने से अतिक्रमियों के हौसले बुलंद हो रहे है।

जानकारी अनुसार पहले बड़े तालाब का उपयोग सिंचाई में किया जाता रहा है। इसलिए गांव वालो द्वारा इसकी शिकायत जल संसाधन विभाग में की गई। लेकिन तालाब सिंचाई के उपयोग में न आने से जल संसाधन विभाग ने तालाब को अपने अधिकार में होने से मना कर दिया। इसके बारे में कार्यालय द्वारा यह तालाब नगर परिषद के अधिकार में होना बताया। कार्यालय द्वारा पत्र लिखकर नगर परिषद को भी अवगत करा दिया गया है लेकिन नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण को नही हटाया गया। जिससे अतिक्रमियों के हौसले बुलंद हो रहे है। लगता है अतिक्रमियों के पीछे प्रभावशाली लोगों का हाथ है जिससे नगर परिषद के अधिकारी अतिक्रमण को हटाने में असमर्थ है।

आपको बतादे की भीलवाडा के उपनगर पुर में करीब 500 साल से अधिक पुराना बड़ा तालाब है जो फसलों की सिंचाई एवं पशुओं के पानी पीने का मुख्य स्रोत्र हैं। तालाब में पानी की आवक नहीं होने से हालात इतने विकट हो गए है कि जगह-जगह अंग्रेजी बंबूल उग आए हैं तथा तालाब के पेटे में कई अवैध ईट भट्ठे संचालित हो रहे है, जिससे पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है एवं तालाब की करीब 20 बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर खेती की जा रहीं है।

Similar News