यूनेस्को द्वारा आयोजित ‘‘गरबा महोत्सव प्रतियोगिता-2024’’ का परिणाम घोषित

By :  vijay
Update: 2024-10-11 12:13 GMT

भीलवाड़ा। नवरात्री के अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन द्वारा सामुहिक गरबा नृत्य को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से आयोजित ‘‘गरबा महोत्सव प्रतियोगिता-2024’’ का परिणाम घोषित किया, जिसमें श्रेष्ठ पाण्डाल सजावट का प्रथम पुरस्कार महेश बचत एवं साख सेवा समिति रामेश्वरम, द्वितीय श्री बाबाधाम श्याम नगर व तृतीय श्री बाग कॉलोनी को प्रदान किया जायेगा।

स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने बताया कि जिला यूनेस्को एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रतन जांगिड़ की अध्यक्षता में गठित निर्णायक मण्डल के सदस्यों गोपाल बच्छ, श्रीमती मधु लोढा, अनिल कोठारी, दिव्या बोरदिया, साधना मेलाना, अरूणा पोखरणा द्वारा शहर के श्रेष्ठ पाण्डाल सजावट व श्रेष्ठ गरबा नृत्य व श्रेष्ठ वेशभूषा के लिए चयन किया गया।

इस प्रतियोगिता में सामूहिक गरबा नृत्य में अग्रवाल उत्सव सेवा समिति (नवयुवति) प्रथम स्थान पर रही। वहीं ब्रह्माकुमारीज को द्वितीय तथा विजयवर्गीय वेश्य संस्थान (महिला मण्डल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कांचीपुरम गु्रप का सांवत्ना पुरस्कार के लिए चयन किया गया।

श्रेष्ठ सामूहिक वेशभूषा में मां भवानी नेहरू विहार मण्डल प्रथम तो द्वितीय महेश बचत एवं साख सेवा समिति तथा तृतीय स्थान पर माहेश्वरी भवन संजय कॉलोनी का चयन किया गया। गरबा महोत्सव प्रतियोगिता 2024 में एकल गरबा नृत्य में प्रथम स्थान पर डॉ. अंजना लोढा, द्वितीय आशिका तोषनीवाल एवं हर्षा कोठारी, तृतीय अर्पिता तोदी रही।

श्रेष्ठ वेशभूषा में प्रथम सुरभी जैन, द्वितीय उर्वी खटोड़ तथा आर्वी कोठारी तृतीय स्थान पर रही वहीं सांत्वना पुरस्कार के लिए नयंसा जैन वहीं युगल गरबा नृत्य में प्रथम यशवी पितलिया-मनीषा नदांवत, सुरभी हिंगड़-राहुल हिंगड़, तृतीय भूमिका-अजय सिंह व सांत्वना में कृतिका गौरव पाराशर व उन्नति-मोहित सुवालका को दिया जायेगा।

जिला यूनेस्को के जिला अध्यक्ष चेतन मानसिंहका ने बताया कि गरबा महोत्सव प्रतियोगिता 2024 निर्णायक कमेटी ने दिनांक 03 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक विभिन्न पाण्डालों व स्थलों का अवलोकन किया। निर्णायक मण्डल की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार सभी विजेताओं को 13 अक्टूबर, रविवार को टाउन हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में पुरस्कार के रूप में मोमेंटों व प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे।

Similar News