अधूरा मार्ग बना परेशानी का सबब,राहगीर गिरकर हों रहे चौटिल

By :  vijay
Update: 2024-10-11 12:12 GMT

मंगरोप(मुकेश खटीक)कस्बे के छिपा मौहल्ले में पंचायत ने सड़क का निर्माण कार्य अधूरा करके छोड़ दिया है।राहगीरों कों आवागमन में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।अबतक अधूरे मार्ग पर कई लोग गिरकर चौटिल हों चुके है।मोहल्लेवासियों ने बताया की पंचायत प्रशासन ने अप्रेल माह में छिपा के मौहल्ले में सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू किया था करीब 100 मीटर रोड बनना था लेकिन पंचायत ने 20 मीटर रोड बनाकर अधूरा ही छोड़ दिया था मौहल्ले वालों ने कई बार रोड पूरा बनाने के लिए सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी कों कहा लेकिन बजट नहीं होने का हवाला देकर टाल रहे है।निर्माणाधीन रोड की ऊंचाई पुराने रोड से अधिक होने व वहापर पुराने रोड पर गहरा गड्ढा होने के कारण आए दिन राहगीर गिरकर चौटिल हों रहे है।गत माह मौहल्ले में रहने वाली 55 वर्षीय महिला स्नेहलता काबरा गिर गई थी जिससे उनका पैर फेक्चर हों गया था उनके प्लास्टर चढ़ाया गया था दो सप्ताह बेड़ रेस्ट करना पड़ा था।लाड़देवी छिपा,गीता देवी,लाली देवी छिपा,कमला देवी,जशोदा देवी छिपा आदि मौहल्ले की महिलाओं ने दीपावली पूर्व अधूरें सीसी रोड का पुनः निर्माण शुरू करवाकर मार्ग सुचारु करवाने की मांग की है।महिलाओं ने 15 दिन में सीसी रोड का कार्य पूर्ण नहीं होने पर पंचायत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

Similar News