नाकोड़ा भैरव धाम सादी में चतुर्थ पाटोत्सव मनाया

By :  vijay
Update: 2024-10-11 12:48 GMT

भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) चित्तौड़गढ़ जिले की बॉर्डर पर गंगरार तहसील के सादी गांव में स्थित श्री निमड़ी वाले सगस जी एवं श्री नाकोड़ा भैरव धाम का स्थान है। सादी गांव में नीमड़ी वाले सगसजी नाकोड़ा धाम में भव्य मंदिर बन रहा है। नाकोड़ा भैरव नाथ की मूर्ति स्थापना का चतुर्थ पाटोत्सव आज मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में 11 सितंबर से 33 दिवसीय धार्मिक आयोजन शुरू हुआ। सेवा प्रमुख धनराज शर्मा 33 दिन की तपस्या में लीन हैं। तपस्या इतनी कठोर है कि वे बिना अन्न जल ग्रहण किए व बिना नींद निकाले एक पैर पर मौन खड़े रहकर घी व खोपरे से हवन में अखंड आहुतियां लगा रहे हैं तथा अंतिम 3 दिन तक अग्नि स्नान कर कठोर तप किया जा रहा है। शुक्रवार को तपस्या के 31 दिन पूरे हो गए। 33 दिन तक अखंड हवन चलेगा। हवन में 1 घंटे में 10 किलो खोपरा गोला, 3 किलो शक्कर, 1 किलो तिल्ली और 2 किलो घी की आहुतियां दी जा रही हैं। 13 अक्टूबर को 33 दिन की तपस्या पूरी होगी। प्रतिदिन कन्याओं को भोजन व उपहार, कबूतरों को दाना-पानी और गायों को चार डाला जा रहा है। सेवा प्रमुख धनराज शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिले का सकल जैन समाज का नाकोड़ा भैरव दादा का एकमात्र मंदिर है। श्री नाकोड़ा भैरवनाथ की मूर्ति स्थापना के चार साल पूरे होने पर पाटोत्सव मैं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। आज सुबह 9:15 बजे भैरव अभिषेक, दोपहर 1 बजे भव्य शोभायात्रा, 3:15 बजे छप्पन भोग लगाया जाएगा, दोपहर 4:15 बजे महा प्रसादी का आयोजन होगा। शाम 7 बजे महाभक्ति संध्या होगी। इसमें महावीर म्यूजिकल ग्रुप पहुंना की ओर से गायक किशन (बालोतरा), दिनेश भाट (पहुंना) और गायिका त्रिशा सुथार (उदयपुर), जागृति वडेरा (बालोतरा) भजनों की प्रस्तुति देंगे। मध्यरात्रि नाकोड़ा भैरव बाबा की महाआरती होगी।

Similar News