उदलियास विद्यालय के छात्रों ने तैराकी प्रतियोगिता में जीते 25 पदक

Update: 2025-09-25 12:17 GMT

उदलियास । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदलियास के विद्यार्थियों ने भीलवाड़ा की 69वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 25 पदक अर्जित किए। यह प्रतियोगिता शाहपुरा स्थित सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई थी।

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राधेश्याम वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 5 स्वर्ण, 6 रजत एवं 14 कांस्य पदक प्राप्त किए।

गणेश धोबी, सांवर मल धोबी, किशन खारोल तथा रणजीत जाट ने 4×100 मीटर रिले स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके साथ ही दिलखुश बलाई ने 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

राधा बलाई ने 50, 100 एवं 200 मीटर बैक स्ट्रोक में, किशन खारोल ने 50 व 100 मीटर बैक स्ट्रोक में तथा रणजीत जाट ने 50 मीटर फ्री स्टाइल में रजत पदक अर्जित किए।

इसके अलावा दिव्या सुथार, मनीषा खारोल, जानू रेगर और सुमन बलाई की टीम ने 4×100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में रजत पदक प्राप्त किया।

कांस्य पदकों की बात करें तो दिव्या सुथार ने 200 मीटर बैक स्ट्रोक में, जानू रेगर ने 100 मीटर बटरफ्लाई में, रामघणी खारोल ने 50 मीटर ब्रेस्ट व 50 मीटर फ्री स्टाइल में, सेहजल कुम्हार ने 50 और 100 मीटर बैक स्ट्रोक में कांस्य पदक जीते। रणजीत जाट ने 100 मीटर फ्री स्टाइल में, किशन खारोल ने 200 मीटर बैक स्ट्रोक में तथा सांवर मल धोबी ने 50 मीटर बैक स्ट्रोक में कांस्य पदक प्राप्त किया। इन उपलब्धियों के पीछे शारीरिक शिक्षक  राधेश्याम वैष्णव की कड़ी मेहनत एवं मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा।

छात्र दल प्रभारी  छीतर मल गाडरी तथा छात्रा दल प्रभारी देउ कुमारी शर्मा ने प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

विद्यालय ने यह सफलता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री अशोक पारीक के प्रोत्साहन और सहयोग से प्राप्त की, जिनके सहयोग से विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला।

Tags:    

Similar News