भाजपा के 3 मंडलों में कार्यसमितियों की बैठक सोमवार को

Update: 2024-07-28 13:22 GMT
भाजपा के 3 मंडलों में कार्यसमितियों की बैठक सोमवार को
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के दिशा निर्देशन में जिला संगठन के अंतर्गत मंडल कार्यसमितियों की बैठक का दौर जारी है। जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि 30 जुलाई तक जिले के सभी 39 मंडलों की कार्यसमिति आयोजित होगी।

कार्यसमिति में मंडल की अभी तक की गति प्रगति की समीक्षा के साथ आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर तक किस प्रकार पहुंचाया जाए इस पर भी मंथन होगा। इसके अलावा अन्य संगठनात्मक मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। इसी क्रम में आज दिनांक 29 जुलाई को रायपुर, हमीरगढ़, शक्करगढ़ मंडल में कार्यसमिति की बैठकें आयोजित होगी।

Similar News