
भीलवाड़ा बीएचएन। हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के स्वरुपगंज आड़ा रास्ता चौराहे पर तीन साल का एक बालक बिलखता मिला, जिसे पुलिस ग्रोथ सेंटर पुलिस चौकी पर ले गई। पुलिस परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने बताया कि स्वरुपगंज आडा रास्ता चौराहे पर सोमवार को एक तीन साल का बालक लावारिस हालत में रोता मिला। बालक पिंक बनियान व नीले रंग का अंडरवियर पहने है। बालक का रंग सांवला और वह पैरों में जूते पहने है। पुलिस ने परिजनों की तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। पुलिस ग्रोथ सेंटर चौकी पर बालक को ले गई।