बिजौलिया में ऊपरमल क्रिकेट कप सीजन 3 के दौरान तोड़फोड़, आयोजकों में रोष

Update: 2025-12-26 17:38 GMT


बिजौलिया कस्बे में चल रही वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता ऊपरमल क्रिकेट कप सीजन 3 के दौरान गुरुवार रात अज्ञात लोगों द्वारा की गई तोड़फोड़ से खेलप्रेमियों और आयोजन समिति में नाराजगी फैल गई है। घटना के बाद आयोजकों ने पुलिस को लिखित शिकायत सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

आयोजक कुनाल आर्य और हेमन्त सिंह भदोरिया ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बिजौलिया के बड़े खेल मैदान में किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि गुरुवार रात कुछ अज्ञात व्यक्ति रंजिश के चलते आयोजन स्थल पर पहुंचे और वहां लगाए गए टेंट, बैनर सहित अन्य सामग्री को नुकसान पहुंचाया।

तोड़फोड़ की इस घटना से प्रतियोगिता के आयोजन में व्यवधान उत्पन्न हुआ है और खिलाड़ियों के साथ साथ दर्शकों में भी नाराजगी देखी जा रही है। आयोजकों का कहना है कि खेल आयोजन को बाधित करने की मंशा से यह कृत्य किया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Similar News