भीलवाड़ा में 3 अक्टूबर को इन क्षेत्रों में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

Update: 2025-10-02 13:03 GMT

भीलवाड़ा। विद्युत विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार 3 अक्टूबर को भीलवाड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। यह कटौती सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक की अवधि में की जाएगी।

11 केवी अंबेश फीडर से संबंधित क्षेत्र:

आजादनगर सेक्टर डी, ई, एफ, जी, एच, जे, के, ओ, पी, क्यू, अंबेश हॉस्पिटल, सुखवाल भवन, महाप्रज्ञ भवन, बैरवा बस्ती, हैप्पी डेज स्कूल, स्वास्तिक इनक्लेव, ऋषि वाटिका, मोखमपुरा रोड, देवाका खेड़ा, मोखमपुरा एवं अन्य संबंधित क्षेत्र।

11 केवी नरसिंह द्वारा फीडर से संबंधित क्षेत्र:

नरसिंह द्वारा, माली मोहल्ला, विश्नोई मोहल्ला, तेलियों की बारी, हॉस्पिटल रोड, सदर बाजार, सौर गर मोहल्ला, नीलकंठ रोड, सब्जी मंडी, बजरंग पूरा, बस स्टैंड, अमृत चौक, हरिजन मोहल्ला।

विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है तथा किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।

Tags:    

Similar News