विरासत का आगाज 30 जुलाई से

Update: 2024-07-29 13:30 GMT

भीलवाड़ा। स्पिक मैके द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय लोक गायक भुट्टे खॉ (मांगणियार) के दल द्वारा विरासत 2023 के तहत भीलवाड़ा के 4 विद्यालयों में प्रस्तुतियॉ देगें।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कैलाश पालिया ने बताया कि अर्न्तराष्ट्रीय लोक गायक भुट्टे खॉ (मांगणियार) पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर के थार मरूस्थलीय भाग के ग्रामीण इलाको के मांगणियार समूह से है। यह समुदाय एक लोक संगीत घराना है जो पिछले कई पीढियों से गाने बजाने में महारत हांसिल है। अपने 2 भाईयो की जोडी की संगत (भुट्टे खॉ व भूंगर खॉ) पूरे देश विदेशो में मशहूर है। इन्होनें भारत के अलावा नोर्वे, दुबई, ट्युनीशिया, स्लोवाकिया, नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर, इटली, न्युजीलैण्ड, पेरिस, हॉलेण्ड, जर्मनी, सहित 45 देशो में अपनी प्रस्तुतियॉ दे चुके है।

कार्यक्रम कोर्डिनेटर अन्नु प्रजापत के अनुसार भुट्टे खॉ (मांगणियार)की प्रथम प्रस्तुति दिनांक 30 जुलाई को प्रथम प्रस्तुति प्रातः 8 बजे विवेकानंद केन्द्र विद्यालय हुरड़ा एवम् द्वितीय प्रस्तुति 11 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गॉधीनगर भीलवाडा में होगी। इसी तरह 31 जुलाई को प्रथम प्रस्तुति प्रातः 9 बजे ग्रीनवैली सीनि.सै. स्कूल भीलवाडा एवम् द्वितीय प्रस्तुति 11 बजे सगडोलिया कनीराम मेमोरियल स्कुल रायला में होगी।

Similar News