जिला स्तरीय बी.ओ.सी.डब्ल्यू. टास्क फोर्स समिति की बैठक 31 जुलाई को
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-07-25 12:40 GMT
भीलवाड़ा, । जिला स्तरीय बी.ओ.सी.डब्ल्यू. टास्क फोर्स .(बीटीएफ) समिति की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में 31 जुलाई को सायं 4 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी उप श्रम आयुक्त सुनील कुमार यादव ने दी।