मांडल - पुलिस से धक्का-मुक्की के बाद हल्का बल प्रयोग, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, 35 लोगों को किया नामजद

By :  prem kumar
Update: 2024-07-18 14:57 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । मांडल में लाइसेंस शर्त के अनुसार मोहर्रम के ताजिये का जुलूस आगे नहीं बड़ाने और समझाइश करने पर पुलिस से धक्का-मुक्की कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसे लेकर पुलिस ने 35 लोगों को नामजद करते हुये 20-25 अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया है।

मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बीएचएन को बताया कि मांडल में बुधवार को मोहर्रम के ताजिये का जुलूस निकाला जा रहा है। लाइसेंस शर्त के अनुसार, जुलूस को साढ़े छह बजे तक बड़ा मंदिर क्रॉस करना था, लेकिन देरी होने से जुलूस क्रॉस नहीं कर पाया। उधर, बड़ा मंदिर में शाम साढ़े सात से आठ बजे तक आरती व इसके बाद आठ से साढ़े आठ बजे तक कीर्तन होता है और जयकारे लगते हैं। आरती का समय होने को लेकर व आमशांति को देखते हुये एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस ने ताजिये के जुलूस को जाट मोहल्ला स्थित मुकाम पर रोक लिया जाये और मंदिर के पट बंद होने पर रवाना किया जाये। इस निर्णय से कमेटी को अवगत करवाया। इसके बाद जुलूस जाट मोहल्ला स्थित अपने मुकाम पर रुक गया।

मंदिर के पट बंद होने के बाद भी ताजिये के जुलूस में शामिल कुछ युवक जुलूस को आगे नहीं बढऩे दे रहे थे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश के प्रयास किये, लेकिन जुलूस में शामिल युवा जुलूस को आगे नहीं बढऩे दे रहे थे। बड़ा मंदिर चौक में जुलूस में शामिल कुछ युवाओं ने पुलिस से धक्का-मुक्की कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। इसे लेकर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इसके बाद लाइसेंसी व प्रबुद्ध लोगों ने ताजिये के जुलूस को मुकाम तक पहुंचाया। इस घटनाक्रम को लेकर थाना प्रभारी गुर्जर की रिपोर्ट पर आदिल,जाबिर, मोइन उर्फ मोनू   सहित 35 लोगों को नामजद करते हुये 29-25 अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया गया। 

Similar News