काशीपुरी राधाकृष्ण भगवान मन्दिर में श्रीमद्भागवत कथा 5 से

By :  vijay
Update: 2024-08-02 09:48 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा  । काशीपुरी के राधाकृष्ण भगवान मन्दिर, में 5 से 11 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 3.15 से शाम 6.15 बजे तक श्रीमदभागवत कथा होगी।पहले दिन कलश यात्रा सुबह 10.15 बजे खाटू श्याम मंदिर काशीपुरी से राधा कृष्ण मंदिर काशीपुरी तक निकलेगी। कथा व्यास यजुर्वेदीय पं. दुर्गश शरण व्यास (पारीक) होंगे। कथा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। 

Similar News