महंत बाबू गिरी ने अब तक करवाईं 5 हजार से अधिक बालाजी प्रतिमाओं की स्थापना
भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल ) । संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी महाराज की ओर से अब तक देशभर के विभिन्न शहरों में 5 हजार से अधिक बालाजी की प्रतिमाएं स्थापित करवाई जा चुकी हैं। आगामी सप्ताह में डेढ़ सौ नई प्रतिमाएं भीलवाड़ा पहुंचेंगी।
महंत बाबू गिरी ने बताया कि दौसा जिले के सिकंदरा में इन प्रतिमाओं को विभिन्न आकारों में तैयार किया जा रहा है। प्रतिमाओं की ऊंचाई 3 से 5 फीट तक होगी। यह प्रतिमाएं अगले सप्ताह सांवरिया हनुमान मंदिर, भीलवाड़ा पहुंचेगीं, जहां से उनका वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बालाजी की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जिनकी संख्या अब तक 5 हजार से अधिक हो चुकी है। इनमें सर्वाधिक प्रतिमाएं भीलवाड़ा जिले में स्थापित हुई हैं