रेस्टोरेंट संचालक पर हमला, हाथ-पैर तोड़े, नकदी व चेन लूटी, कार में तोडफ़ोड़

Update: 2024-04-21 09:05 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। स्वरुपगंज में ग्रोथ सेंटर के एक रेस्टोरेंट संचालक पर सात लोगों ने लाठियों से हमला कर नकदी व सोने की चेन लूट ली। इतना ही नहीं, हमलावरों पीडि़त की कार के शीशे भी तोड़ दिये। इसे लेकर हमीरगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देवली निवासी ओमप्रकाश पुत्र छीतरमल सुवालका की ग्रोथ सेंटर में कालिका होटल है।ओमप्रकाश, सब्जी लेने स्वरुपगंज में गणेशमंदिर के पास खड़ा था। इसी दौरान अचानक राकेश सुवालका, मनोहर सुवालका, राजु सुवालका, महेंद्र, दिनेश, दिलखुश व निखिल ने ओमप्रकाश पर जानलेवा हमला किया। सिर पर लाठियों से वार किया। गले से 3.5 तोला सोने की चेन और जेब से 3000 रुपये लुट लिए। उसके हाथ पैर तोड़ दिए । उसकी कार के चारों शीशे तोड़ दिये। इस दौरान गांव के आठ- दस आदमी ने उसे गोर्वधन भांबी के घर में छुपाया । ओमप्रकाश का आरोप है कि ये आदमी पहले भी उसके भाई राजु सुवालका के हाथ पैर तोड़ दिए व दो लाख रुपये लुट लिए थे, जिसकी रिपोर्ट मंगरोप थाने में दर्ज है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एचसी पी. कुमार को सौंपी है।

Similar News