भीलवाड़ा। हमीरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एमडी पाउडर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 24 दिसंबर को एनएच 48 पर न्यू गिल पंजाब रेस्टोरेंट के सामने नाकाबंदी के दौरान की गई।
पुलिस को नाकाबंदी के समय एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान वह घबरा गया और उसने अपना नाम शांतिलाल तेली उम्र 32 वर्ष निवासी कुवालिया साडास जिला चित्तौड़गढ़ बताया। तलाशी लेने पर उसके लोअर में रखी पारदर्शी प्लास्टिक की थैली से एमडी पाउडर बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ रखने और परिवहन करने का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में हमीरगढ़ थाना पुलिस के साथ डीएसटी टीम और मंगरोप थाना पुलिस की संयुक्त टीम की भी सक्रिय भूमिका रही। पुलिस अब आरोपी से मादक पदार्थ की सप्लाई से जुड़े नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।