भीलवाड़ा बीएचएन। रहड़ से फूलियाकलां शादी समारोह में खाना खाने जाते काका-भतीजे की कार पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इससे कार के शीशे टूट गये। वहीं काका-भतीजे ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। फूलियाकलां पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रहड़ निवासी देवलाल पुत्र लुमाराम गुर्जश्र अपने भतीजे दिलखुश गुर्जर के साथ अपने गांव से खुद की स्वीफ्ट कार लेकर फूलियाकलां में आयोजित शादी समारोह में खाना खाने जा रहा था।शाम साढ़े छह बजे तस्वारिया बांसा गांव के पास बिना नंबरी बाइक पर आये बजरंग पुत्र अंबालाल मीणा निवासी टोंपा, मुकेश मीणा टोपां व कादीसहना निवासी देवराज गुर्जर परिवादी की कार के आडे फिर गये और पत्थरबाजी व गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पत्थरबाजी से परिवादी की कार के शीशे टूट गये। काका-भतीजा ने मौके से भाग कर जान बचाई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।