कृष्ण गौशाला कोशीथल में 51 नीम के पौधे रोपे

By :  vijay
Update: 2024-07-21 10:04 GMT

किशन खटीक//रायपुर |पौधारोपण अभियान को और गति देकर आम जन की इसमें भागीदारी निभाई जाएगी। उक्त विचार कृष्ण गौशाला कोशीथल में विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी,भामाशाह व समाजसेवी रतनलाल कुमावत ने कृष्ण गौशाला परिसर में विधायक लादूलाल पितलिया द्वारा हर गांव व हर विद्यालय में ट्री-गार्ड सहित पौध वितरण व रोपण अवसर पर उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों के समक्ष व्यक्त किये। विधायक प्रतिनिधि सोनी ने कहा कि आने वाले समय में समस्त सरकारी संस्थाओं को हरा भरा बनाकर पर्यावरण को स्वच्छ किया जाएगा। पर्यावरण प्रभारी रमेशचंद्र वैष्णव ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में अधिकाधिक पौधरोपण कर सहाड़ा-रायपुर विधायक लादुलाल पितलिया की भावना के अनुसार क्षेत्र को हरा-भरा बनाया जाएगा। इस अवसर पर समाज कल्याण छात्रावास प्रभारी अशोक कुमार खटीक व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीथल के कक्षा 9 के छात्र उपस्थित थे। कुल 51 नीम के पौधों का रोपण किया गया।

Similar News