कार फूंकने की कोशिश करने वाला अशोक गिरफ्तार

Update: 2024-07-19 08:35 GMT
कार फूंकने की कोशिश करने वाला अशोक गिरफ्तार
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के इंद्रा मार्केट में आधी रात को खड़ी कार को फूंकने की कोशिश करने के आरोपित अशोक शर्मा को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली पुलिस के अनुसार, इंद्रा मार्केट निवासी नवीन जोशी ने गुरुवार को थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी डस्टर कार कार्यालय के बाहर खड़ी थी। रात एक बजकर 43 मिनिट 30 सैकंड पर अशोक शर्मा नामक व्यक्ति ने उसकी डस्टर कार के डीजल टैंक के पास कट्टा रखकर आग लगा दी। आग दो मिनिट तक जलती रही। कार आग पकड़ती इससे पहले ही होमगार्ड ज्ञानदास गश्त करता हुआ वहां पहुंचा और उसने जलते हुये कट्टे को डंडे से हटाकर दूर कर दिया। होमगार्ड के मौके पर पहुंच जाने से कार जलने से बच गई। नवीन ने कार्यालय में लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो वारदात कैद मिली। इसी फुटेज से नवीन ने आरोपित अशोक शर्मा की पहचान करते हुये कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लेबर कॉलोनी निवासी अशोक कुमार 32 पुत्र पन्नालाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित मजदूर बताया गया है। इस कार्रवाई को कोतवाल राजपाल सिंह के नेतृत्व में एएसआई कमलेश कुमार, हैडकांस्टेबल विजेंद्र सिंह व कांस्टेबल चन्द्रभान शामिल थे।  

Similar News