आषाढ के अ‍न्‍तिम समय इन्‍द्रदेव हुए मेहरबान

Update: 2024-07-20 10:44 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। आषाढ माह एक द‍िन बाद समाप्‍त होने जा रहा है और सोमवार को श्रावण माह की शुरूआत हो जाएगी। भीलवाड़ा में पूरे आषाढ माह में कभी रिमझिम तो कभी हल्की बरसात ने लोगों को मायूस कर द‍िया। लेक‍िन आषाढ माह समाप्‍त होते होते शनिवार दोपहर बाद इन्‍द्रदेव मेहरबान हुए और अच्‍छी बरसात हुई । इससे लोगों के चेहरे खिल उठे। इस बरसात से लोगों को उम्‍मीद जगी की शायद इन्‍द्रदेव अब पूरे श्रावण माह मेहरबान रहेंगे । ज‍िले में अब तक अच्‍छी बरसात नहीं होने से सभी गांवों में तालाब और बांध सभी रीते ही पडे है।

Similar News