नालियों का निर्माण नहीं होने से बरसात का पानी घरों में

Update: 2024-07-23 08:28 GMT

मांडल ।  पीथास ग्राम में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क तो बना दी लेकिन उनके ठेकेदार की लापरवाही एवं अनदेखी के कारण कई महीने बीत चुके हैं लेकिन उनके दोनों साइड में नालियों का निर्माण नहीं होने से बरसात का पानी घरों के बाहर भर जाता है जिसके कारण वहां के वाशिदो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही वहां मच्छरों की भरमार बनी रहती हैं । इससे कभी भी बीमारी होने का आशंका है l

पीथास निवासी प्रकाश गर्ग ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर उक्त समस्याओं का अति शीघ्र समाधान करने की मांग की है l उसने पत्र में बताया कि सड़क निर्माण का कार्य हुए काफी महीने हो गया है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही एवं अनदेखी के चलते उनके दोनों साइड में अभी तक नाली का निर्माण नहीं किया गया है l इस संबंध में ठेकेदार को कितनी ही बार इस समस्या से अवगत करा चुका है एवं निवेदन कर चुका है लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।

Similar News