पीएचईडी के कार्यों को आरडŽब्‍ल्यूएसएससी को सौंपने का विरोध प्रदर्शन

Update: 2024-07-23 09:50 GMT
पीएचईडी के कार्यों को आरडŽब्‍ल्यूएसएससी को सौंपने का विरोध प्रदर्शन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। जलदाय विभाग के सभी कार्यों को राजस्थान वाटर सप्लाई एंड सीवरेज कॉर्पोरेशन (आरडब्‍Žल्यूएसएससी) को सौंपने के निर्णय का भीलवाड़ा में भी पुरजोर विरोध शुरू हो गया है। जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने आज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले पहले अधीक्षण अभियंता कार्यालय, फिर कले€क्‍ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम एसई व कलेक्‍€टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें पीएचईडी के कार्य आरडब्‍Žल्यूएसएससी को सौंपने के निर्णय को निरस्त करने की मांग की गई। राज्‍य सरकार ने बजट 202-425 में पीएचईडी के कार्यों को आरडŽब्‍ल्यूएसएससी को ट्रांसफर करने की घोषणा की थी।

संघर्ष समिति में मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के संजय काबरा, इंजीनियरिंग डिग्री व डिप्लोमा एसोसिएशन के विनोद गर्ग, इंटक के कन्हैया लाल शर्मा, बीएमएस के श्याम लाल बांगड़, सहायक कर्मचारी संघ के मदन शर्मा, किशन खोईवाल, राकेश खोईवाल, बक्षुराम गुर्जर, मीतू जैन, इकबाल हुसैन, जितेंद्र मीना, दिलराज

मीना, सुरेश सालवी, प्रखर गोयल, धर्मेंद्र शर्मा, गोपाल प्रजापत, राजकिरण गोयल, मानाराम चौधरी, श्याम सिंह, पवन शर्मा, पप्पू पठान, सत्यप्रकाश खटीक, परवीन प्रजापत, सतीश नामा, अब्‍Žदुल सलीम शेख, कैलाश राव, दीपक राव, यशपाल खोईवाल, नेमीचंद, बालचन्द, भैरू लाल खटीक, दिलीप टाक, गजेंद्र सिंह, नीरज शर्मा, बद्री जाट, सीताराम वैष्णव, रामेश्वर खटीक आदि जलदाय कर्मचारी उपस्थित थे।

Similar News